बेगूसराय। बरौनी प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के छपकी गांव निवासी स्व फेकू महतो के पुत्र डॉ बालेश्वर महतो को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बेगूसराय का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भोला प्रसाद महतो ने इस नियुक्ति से संबंधित पत्र जारी किया है. डॉ बालेश्वर महतो को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का जिला सचिव बनाए जाने पर राम सुजान महतो, सुखराम महतो, राम कृपाल महतो, राजेश कुमार, त्रिपुरारी शंकर, रामाधार सिंह समेत अन्य सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी शुभकामना प्रकट किया है.