बेगूसराय में पत्रकारिता बचाओ- लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

*Report : Abhishek kumar sinha
*Desk : Rajnesh sinha
खोदावंदपुर/बेगूसराय। शहीद भगत सिंह के शहीद दिवस के मौके पर गुरुवार को बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से संबद्ध जिला पत्रकार संघ बेगूसराय के बैनर तले पत्रकारिता बचाओ, लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ शालीग्राम सिंह ने की. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सिंह ने कहा कि शहीद भगत सिंह जेल जाने के पूर्व लगातार कई वर्षों तक कई पत्र-पत्रिकाओं में पत्रकारिता करते रहें. आज प्रदेश व देश में पत्रकारिता खतरे में है, जबकि पत्रकारिता प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ हैं. पत्रकारिता जनहित, समाज हित व विकास के लिए होना चाहिए, विध्वस के लिए नहीं. उन्होंने शहीद भगत सिंह के शहीद दिवस के अवसर पर पत्रकारों व बुद्धिजीवियों को एकजुट होकर लोकतंत्र को बचाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत बताया. वहीं वरिष्ठ पत्रकार गोपाल कुमार, अशोक राय, श्रीकृष्ण मिश्र एवं अग्नि शेखर आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा कि देश व लोकतंत्र को बचाने के लिए सच्ची पत्रकारिता करें. इन लोगों ने कहा की आज राज्य व देश में पत्रकारिता खतरे में है. सभी ने एकजुट होकर पत्रकारिता को बचाने का आह्वान किया. इस मौके पर जिलेभर के पत्रकारों ने सरकार तेरी मनमानी नहीं चलेगी, पत्रकारिता को बचाना हैं, लोकतंत्र व देश को बचाना हैं के नारे भी लगायें. मौके पर पत्रकार पवन बंधु सिन्हा, गुलशन कुमार, प्रो संजय कुमार, पंकज झा, प्रभात कुमार, केशव भरद्वाज, विजय झा, नूर आलम, रौनक, दिनेश चौधरी, नवी आलम, अंशु कुमार, कोनेन अली, सुधांशु पाठक, राजेश कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार, कन्हैया पासवान, राणा कुमार सिंह, आकाश कुमार, अमित कुमार सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे.