खोदावन्दपुर में होली एवं शब-ए-बारात को लेकर अधिकारियों ने निकाला पैदल फ्लैग मार्च

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की शाम होली एवं शब-ए-बारात पर्व को लेकर अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, एएसआई भोला शर्मा समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे. पुलिस प्रशासन की टीम ने पुलिस बलों के साथ पैदल फ्लैग मार्च खोदावन्दपुर थाना परिसर ने निकाला गया, जो डीबी पब्लिक स्कूल खोदावन्दपुर के समीप पहुंचकर संपन्न हो गया. उसके बाद अधिकारियों ने अपने अपने गाड़ी से पुलिस बल के साथ तारा चौक, बरियारपुर पश्चिमी, मिर्जापुर चौक, बाड़ा, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से चलकी चौक होते हुए छौड़ाही ओपी क्षेत्र में प्रवेश कर गयी. इस मौके पर एसडीएम व एसडीपीओ ने बताया कि सामाजिक सौहार्द वातावरण में होली एवं शब-ए-बारात पर्व मनाने का संदेश आम लोगों को फ्लैग मार्च के माध्यम से दिया गया है. इन पर्वो के मौके पर सामाजिक समरसता बिगाड़ने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा. पुलिस प्रशासन की कड़ी निगाह रहेगी. इस दौरान क्षेत्र में ताड़ी की सभी दुकानें बंद रहेगी. हुड़दंगियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गयी है.