खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर ब्रह्मस्थान परिसर में शनिवार की देर शाम कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. जो शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ नुरुल्लाहपुर गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ी गंडक नदी स्थित नारीडिह घाट में कलश का विसर्जन किया गया. विसर्जन शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया. बताते चले कि नुरुल्लाहपुर ब्रहमस्थान परिसर में जन सहयोग से बाबा भोलेनाथ की नया मंदिर बनाया गया और गत तीन मार्च की सुबह में शिवलिंग की स्थापना को लेकर गाजेबाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गयी थी. तत्पश्चात संध्या से अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो चार मार्च की देर शाम कलश विसर्जन के साथ अष्टयाम यज्ञ संपन्न हो गया. इसकी जानकारी पुजारी कन्हैया महतो ने दी. उन्होंने बताया कि अष्टयाम यज्ञ में सीताराम राधेश्याम गौरीशंकर जय हनुमान की जयघोष से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश शोभायात्रा में राम शोभित दास, रंजन कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार, विश्वजीत कुमार, रामाशीष दास, सागर पासवान, रामचन्द्र दास, राजन गुप्ता, विजेंद्र कुमार, रामप्रीत दास, सहदेव चौधरी, चंदन कुमार दास, बबलू कुमार सहित अनेक श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे ग्रामवासियों में काफी उत्साह देखा गया.