खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया. इस मौके पर बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने कहा रंगों का त्योहार होली आपसी रागद्वेष को भूलाकर उत्साह और उमंग का त्योहार है. दूसरी ओर इसके विराट प्राकृतिक स्वरूप में देखें तो प्रकृति वसंत के रूप में प्रस्तुत होती है. लोगों के घरों में नये अनधन का आगमन होता है. वृद्ध के भी पूराने पत्ते गिर रहे होते हैं तथा नव किसलय उग आता है. आज और अभी पदाधिकारी और कर्मी का भेद न रख, हमसब आपस में एक दूसरे के बीच प्रेम और प्यार को बांटते हुए रंग गुलाल उड़ा रहे हैं. आनेवाले दिनों में वृक्षों के नव किसलय की तरह नयी उर्जा के साथ विकास के कार्यों को अंजाम देगें और जनता के दुखों का दूर करेगें. यही इस कार्यक्रम की सार्थकता होगी. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी, बीपीआरओ अलका कुमारी, एलएस उषा कुमारी, रामा कुमारी, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रामा तिवारी, कृषि समन्वयक मनोज गुप्ता, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे. जिन्होंने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. इस दौरान फुहर व इतर गीतों से अलग पारंपरिक व पौराणिक होली गीत- होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा. शिव मठ पर राम खेले होली---------.आज विरज में होरी रे रसिया-----------.जोगिरा सा रा रा आदि लोकगीतों से पूरा कर्पूरी भवन गुंजायमान रहा. और लोगों ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया.