खोदावंदपुर/बेगूसराय। गत 28 फरवरी को दिल्ली उत्तम नगर से फरार प्रेमी युगल को खोदावंदपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव से बरामद कर उससे पूछताछ कर रही है. घटना के संदर्भ में नावकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के भाई ने बताया कि वह विगत कई वर्षों से दिल्ली के उत्तम नगर में रहकर मजदूरी करता था, जहां उसके साथ उसकी बहन भी रहती थी. वहीं पर बेगूसराय जिला के खोदावन्दपुर थाना अंतर्गत बाड़ा गांव निवासी राम खेलावन दास के पुत्र रुपेश दास भी रहता था. जिसने गत 28 फरवरी को बहला फुसलाकर उसकी 17 वर्षीया नाबालिक बहन को गलत नियत से बाड़ा गांव ले आया. खोजबीन के क्रम में मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर पता चला कि मेरी बहन को रूपेश बाड़ा गांव में रखे हुए है. इसकी जानकारी मिलते ही वेलोग अपने परिजनों के साथ खोदावन्दपुर थाना पहुंचें और स्थानीय पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की.स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाड़ा गांव से मेरी बहन एवं आरोपी रूपेश को हिरासत में लेकर थाने ले आयी.इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है.उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्या यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से प्रेमी युगल एवं उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.