खोदावंदपुर: जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त कार्यालय परिचारी का निधन, जताया शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत्त कार्यालय परिचारी व बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नौ निवासी दुलारचंद महतो का निधन शनिवार की देर शाम उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के अलावे आमजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. स्वर्गीय महतो 90 वर्ष की उम्र में वह काफी मिलनसार थे. वे अपने पीछे एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये. उनके निधन पर सरपंच नवीन प्रसाद यादव, पूर्व उपप्रमुख रामचन्द्र दास, पूर्व मुखिया प्रेमलता देवी, समाजसेवी तरुण कुमार रौशन, राजेश कुमार, रामेश्वर महतो, राम बहादुर महतो, रामेश्वर प्रसाद सिंह, राम प्रकाश चौधरी, गोपाल कृष्ण, राजाराम महतो, मनोज महतो, रामचन्द्र यादव, सुधारी यादव सहित अनेक लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनका अंतिम दाह संस्कार रविवार को बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध किनारे मिर्जापुर घाट में किया गया.