खोदावन्दपुर पेंशनर समाज की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को खोदावन्दपुर पंचायत भवन परिसर में प्रखंड पेंशनर समाज की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रखंड सचिव राजेन्द्र महतो ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही सदस्यता अभियान चलाने की जरूरत पर विशेष बल दिया. आगामी होली पर्व को लेकर इस बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी. बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो, नरेन्द्र कुमार सैनी, जानकी देवी, सुनील कुमार सिंह, राम नारायण महतो, राजेन्द्र कुमार, जय नारायण महतो, साधु बैठा समेत अनेक पेंशनर समाज के सदस्यगण मौजूद थे.