खोदावन्दपुर: सड़क के जीर्णोद्धार कार्य में मनमानी, दो वर्ष पूर्व जिला परिषद मद से हुए पीसीसी सड़क पर फिर से आरडबलूडी के द्वारा करवाया गया पीसीसीकरण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित वार्ड चार में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं संवेदक की मनमानी कार्यशैली सामने आयी है.जहां जमा मस्जिद नुरुल्लाहपुर के समीप से हाफिज इबरार घर तक दो वर्ष पूर्व ही पीसीसीकरण किये गये पथ पर फिर से आरडबलूडी के द्वारा पीसीसीकरण करवा दिया गया है. निर्माण स्थल पर न तो पूर्व में किये गये जिला परिषद मद की राशि से कार्य और न ही वर्तमान में आरडबलूडी के द्वारा करवाये जा रहे पीसीसीकरण से संबंधित कोई प्राक्कलन बोर्ड  लगाया गया है.स्थानीय लोगों ने बताया कि नवनिर्मित पीसीसीकरण पथ पर संवेदक द्वारा पानी का छिड़काव की व्यवस्था भी नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव की समस्याओं को देखते ही तत्कालीन जिला परिषद सदस्य मोहम्मद सुभान के द्वारा जिला परिषद मद की राशि से दो वर्ष पूर्व ही नुरुल्लाहपुर गांव में जमा मस्जिद के निकट से उर्दू उच्च विद्यालय की ओर जानेवाली मुख्य पथ पर लगभग 200 मीटर की लंबाई में पीसीसीकरण कार्य करवाया गया था. इस कार्य में पांच साल तक निर्माणाधीन सड़क की देख रेख की जिम्मेदारी भी शामिल थी, परंतु दो चार दिन पहले ही इस पथ पर आरडब्ल्यूडी के द्वारा फिर से घटिया सामाग्री से पीसीसीकरण करवा दिया गया. आनन-फानन में किये गये इस कार्य से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.एक ही पथ पर पांच साल के अंदर दो-दो योजनाओं किये जाने से क्षेत्र के चौक चौराहों पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.