खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के तारा सर्कल चौक के समीप आनंदमार्ग से जुड़ें कर्मियों ने रविवार को महर्षि दधीचि की जयंती मनायी गयी. इसकी जानकारी देते हुए आनंदमार्ग के प्रचारक व तारा गांव निवासी डॉ राम स्वार्थ प्रसाद ने कहा कि महर्षि दधीचि ने मानव कल्याण के लिए अपना जीवन उत्सर्ग कर दिया. उन्होंने कहा कि आनन्द मार्ग के प्रवर्तक आनंदमूर्ति जी ने भी मानव कल्याण के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया. वर्ष 1967 में कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें जहर देकर मारने का प्रयास किया, परंतु वे बच गए और अपना अभियान चलाते रहे.आज आनन्द मार्ग से जुड़े लोगों के द्वारा उपवास कर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है.सबको रोजी रोटी, कपड़ा, दवा व मकान मिले, इसी कामना से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर जय जयराम महतो, राजेश कुमार, सहित अनेक लोग मौजूद थे.