खोदावंदपुर/बेगूसराय। विगत दिनों खोदावन्दपुर थाना एवं छौड़ाही ओपी क्षेत्र से जब्त देशी एवं विदेशी शराब का विनिष्टिकरण सोमवार की देर शाम खोदावन्दपुर थाना परिसर में किया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि छौड़ाही ओपी क्षेत्र से जब्त 250 लीटर देशी एवं चार लीटर 860 ग्राम विदेशी तथा खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र से जब्त 3800 लीटर देशी एवं 14 लीटर 450 ग्राम विदेशी शराब नष्ट किया गया. मौके पर मद्य निषेध निरीक्षक मनोज कुमार, एएसआई मोहम्मद मोइनुद्दीन खान, अर्जुन प्रसाद व मुंजीत सिंह मौजूद थे.