बेगूसराय। सोमवार को पन्हास गार्डन में शाम को पैगाम ए अमन कमेटी के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले भर के जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, जिला प्रशासन के दर्जनों अधिकारी व पत्रकार ने इस होली मिलन समारोह में हिस्सा लेकर एक-दूसरे को रंग- गुलाल लगाकर खुशियां मनाई, साथ ही धी से बना हुआ पुआ पकवान के साथ पकोड़े और स्वादिष्ट भोजन का खूब आनंद लिया। इस कार्यक्रम के पूर्व होली मिलन समारोह के मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष नंदलाल राय, जिले के हर्ट रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन चौधरी ने एक होली गीत सुनाया- रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे, अरे कैने मारी पिचकारी तोरी भीगी अंगिया, ओ रंग रसिया रंग रसिया यह होली गीत सुनकर डीएम, एसपी, सदर एसडीएम समेत अन्य अधिकारी व चिकित्सक ने जमकर गीत के साथ तालियां बजाकर खूब आनंद उठाएं। वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा अपने जिला के पुलिस टीम की ओर से पूरे जिलेवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा इस पर्व को पूरे खुशी पूर्वक व आपसी भाईचारा के साथ मनाने को कहा। इस होली मिलन समारोह के अवसर पर पैगाम ए अमन कमिटी के अध्यक्ष मो अहसन, सचिव डॉ रंजन चौधरी, संयोजक डॉ राम यतन सिंह, डॉ हेमंत कुमार, डॉ निशांत कुमार और डॉ राहुल कुमार ने मिलकर डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह समेत कई लोगो को बुके व रंग गुलाल मुंह में लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जिप उपाध्यक्ष नंदलाल राय, नगर निगम की डिप्टी मेयर अनिता राय, निगम की पार्षद शगुप्ता ताजवर, उमेश राय के अलावे डॉ धीरज कुमार सोनू, डॉ संजय, विश्व रंजन सिह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। वहीं इस जिले के चर्चित फिजीशियन डॉ राहुल कुमार ने मंच संचालन करते हुए होली पर्व के मौके पर एक से बढ़कर एक अपनी रचना का लतीफा सुनाकर पूरे होली मिलन समारोह को रंग में धुला दिया, इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा ने अपनी ओर से पैगाम ए अमन कमिटी की पूरी टीम के अलावे जिलेवासियों को होली की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड-19 के बाद इस वर्ष होली का पर्व इस बार आया है. इसलिए हम लोग इस पर्व को पूरे खुशियों के साथ मिलजुल कर एकसाथ मनायें। उन्होंने कहा कि अपने हृदय से गिले-शिकवे सभी को मिटा कर इस पर्व को पूरे खुशी पूर्वक मनायें।