खोदावन्दपुर सीएचसी में विश्व महिला दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन, सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों के बीच प्रशस्ति पत्र भेंटकर किया सम्मानित *अचानक सीएस के खोदावन्दपुर पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर परिसर में विश्व महिला दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने की. इसी बीच अचानक सिविल सर्जन के खोदावन्दपुर पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस मौके पर सीएचसी के अंतर्गत सभी एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, सफाई कर्मी एवं ममता कार्यकर्ताओं को बेगूसराय सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद नसीम के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
निरीक्षण के क्रम में सीएस ने दंत चिकित्सक डॉ के के झा, एएनएम अंजुला कुमारी, एसटीएस प्रमोद कुमार व शत्रुघ्न कुमार प्रयोगशाला प्रावैधिक अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने अनुपस्थित सभी कर्मियों के एक-एक दिन का वेतन/ मानदेय अवरुद्ध किया. साथ ही लिपिक दिनकर कुमार को लिपिकीय कार्य में अवकाश संधारण करने से संबंधित निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने सीएचसी में भर्ती मरीजों की संख्या नगण्य रहने के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि गत 5 मार्च से आगामी 25 मार्च तक चलने वाले मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन का लाभ क्षेत्र के लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर विशेष बल दिया. उन्होंने नारा के माध्यम से कहा कि हम दो- हमारे दो, छोटा परिवार- सुखी परिवार. वहीं सीएस डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने सभी आशा से परिवार नियोजन से संबंधित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की और आशा कार्यकर्ताओं से भी वे गहन पूछताछ किये. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रसव के पीपी आइयूसीडी लगवाने के महत्व व नवजात शिशु को जन्म के समय में तत्काल स्तनपान कराने के महत्व पर भी प्रकाश डाला. सीएस ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को अच्छे ढंग से सफल बनाने का निर्देश अधिकारियों व कर्मियों को दिया. वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद नसीम ने भी सभी आशा कार्यकर्ताओं से उनके कार्य के बारे में एक-एक कर पूछताछ की और आशा कार्यकर्ता को कार्य से संबंधित प्रोत्साहन राशि दी जाती है या नहीं का भी जानकारी ली. उन्होंने बताया सभी लाभार्थियों को संस्थागत प्रसव पर एनसीडी स्क्रीनिंग, सास बहू सम्मेलन, बच्चों का नियमित टीकाकरण, ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति की बैठक समेत अन्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अधिकारियों की टीम ने सीएचसी परिसर की साफ सफाई, उपस्थिति पंजी, रोगी कक्ष, चिकित्सक कक्ष, ओपीडी, दवा भंडारण, मरीजों के खान-पान, हर्बल गार्डन समेत अन्य कक्षों का जायजा लिया. सीएचसी के निरीक्षण के दौरान सीएस, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी काफी संतुष्ट दिखें. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, बीसीएम दयाशंकर पासवान, एएनएम प्रमिला कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.