खोदावंदपुर में पंचम व अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद बेगूसराय के सौजन्य से सोमवार को पंचम एवं अष्टम वर्ग के छात्र छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का शुभारंभ किया गया. इसकी जानकारी लेखापाल विनोद कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी पत्र में वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 13 मार्च से शुरू की गयी है, जो आगामी 16 मार्च तक चलेगा. लेखापाल ने बताया कि वर्ग पंचम में छात्र 1040, छात्रा 1081 कुल 2121 नामांकित बच्चे हैं, जिसमें से इसी वर्ग में छात्र 950, छात्रा 1016 कुल 1966 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. वहीं अष्टम वर्ग में 861 छात्र, 1005 छात्रा कुल 1866 नामांकित बच्चे हैं, जिसमें से छात्र 813, छात्रा 970 कुल 1783 बच्चे उपस्थित हुए. इस मूल्यांकन परीक्षा की देखरेख संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक कर रहे थे.इस परीक्षा को लेकर छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया.