खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. और कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. जख्मी बाइक सवार युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत पकाही गांव निवासी रामचन्द्र महतो के 24 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रूप में किया गया, जबकि जख्मी महिला बरियारपुर पश्चिमी गांव की स्वर्गीय कमली साह की 50 वर्षीया पत्नी सुदामा देवी है. स्थानीय लोगों ने दोनों जख्मियों की इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थित गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर थाना के पीटीसी रामजी प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिव कुमार अपनी बाइक से खोदावंदपुर की ओर जा रहा था, तभी घटनास्थल के समीप सड़क पार कर रही महिला बाइक की चपेट में आ गई. जिसके कारण बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार सहित राहगीर महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.