बेगूसराय। जिला समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभागार भवन में डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार द्वारा चैती छठ, रामनवमी व रमजान को लेकर सोमवार को शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति के सभी सदस्यों के साथ एक समीक्षा बैठक गई। बैठक में डीएम, एसपी ने निर्देश दिया कि रामनवमी एवं रमजान पर्व पर अफवाह फैलाने वाले, सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले, सामाजिक विद्वेष पैदा करने वाले, असामाजिक एवं उप्रदवी तत्वों पर विशेष रूप से नजर रखें तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए दोषी को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करें। साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों तथा संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट पुलिस, पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भरपूर मात्रा में तैनाती सभी स्थानों पर की गई है। चैती छठ में छठ घाटों पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी एसडीएम व एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि जहां पर रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस एवं डीजे बजाये जाने आदि के संबंध में शांति समिति की बैठक अभी तक जिनके यहां पर नहीं की गई है। वहां पर अभिलंब शांति समिति की बैठक संयुक्त रूप से करते हुए विधि व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए अग्रसर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डीडीसी सुशांत कुमार, सभी अनुमंडल के एसडीएम, एसडीपीओ, डीपीआरओ भुवन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ताओं में डॉ नलिनी रंजन, प्रो० अशोक कुमार सिंह अमर, चितरंजन सिंह, दिलीप कुमार सिन्हा, मुफ्ती खालिद हुसैन काशमी, पैगाम ए अमन के अध्यक्ष मो अहसन सहित अन्य जिला स्तरीय शांति समिति के विभिन्न गणमान्य सदस्य भी बैठक में उपस्थित थे।