खोदावन्दपुर: मोहनपुर गांव में दरवाजे पर लगी बाइक एवं बेगमपुर गांव स्थित बहियार से पंप सेट इंजन चोरों ने किया गायब

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार दास के दरवाजे पर लगी स्प्लेंडर बाइक एवं बेगमपुर बहियार से मनोज कुमार झा का पंप सेट इंजन चोरों ने बुधवार की बीती गायब कर दिया. चोरी की गयी बाइक मोहनपुर गांव निवासी लाल मोहन साहु के पुत्र रंजन कुमार साहू है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर09भी 1891 है.चालक संतोष कुमार दास ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति वह अपने दरवाजे पर रात्रि लगभग 11 बजे में बाइक लगाकर घर में सोने के लिए चले गये. जब गुरुवार की सुबह सोकर बाहर निकले तो देखा कि बाइक गायब है. तब जाकर बाइक की आस-पास में काफी खोजबीन की, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. उन्होंने बताया कि घटना की लिखित शिकायत खोदावन्दपुर पुलिस को दे दिया गया है.