खोदावन्दपुर: बिहार दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार दिवस के मौके पर क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बुधवार को प्रभातफेरी निकाली.प्रभातफेरी गांव के टोले मुहल्लों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चों ने बिहार की गौरवशाली अतीत से जुड़े नारे भी लगायें.
वहीं दूसरी ओर बिहार दिवस सह जल दिवस के मौके पर विभिन्न पंचायतों के पंचायत भवन पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया. सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायतों के मुखिया क्रमशः पुरुषोत्तम सिंह, बाबू प्रसाद वर्मा, उषा देवी, बेबी देवी, इरशाद आलम समेत अन्य की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित की गयी, जिसमें जल संचय के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर संबंधित पंचायतों के वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.