खोदावंदपुर उप प्रमुख की बेटी कोमल ने 431 अंक लाकर बनी प्रखंड टॉपर, परिजनों में खुशी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी गांव निवासी व उप प्रमुख नरेश पासवान की पुत्री कोमल कुमारी ने इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 431 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी है. कोमल शशि कृष्णा महाविद्यालय थतिया, रोसड़ा की छात्रा है. वहीं परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल की छात्रा ज्योति कुमारी ने इंटर की वार्षिक परीक्षा के कला संकाय में 424 अंक लाकर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन की है. ज्योति फफौत पंचायत के चकवा गांव निवासी विवेक कुमार की पुत्री है. एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल के छात्र व आकोपुर निवासी रंधीर कुमार के पुत्र सुमित ने विज्ञान संकाय में कुल 500 पूर्णांक में 422 अंक लाकर अपने विद्यालय, गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है. वहीं राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के छात्र व बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी सुरेश दास का पुत्र सुमन कुमार को 406 एवं इसी गांव के रुपेश कुमार को इण्टर की परीक्षा में 403 अंक मिलें हैं. बच्चों की इस सफलता से उनके परिजनों में काफी खुशी देखी जा रही है. क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं व शिक्षा प्रेमियों ने भी कोमल, ज्योति एवं सुमित की इस सफलता पर अपनी प्रसन्नता जताई है. तथा इण्टर की वार्षिक परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.