खोदावंदपुर/बेगूसराय। नेहरू युवा क्लब नुरूल्लाहपुर के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ एकबाल अहमद का निधन गुरूवार की सुबह उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही दर्जनों सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, नेहरू युवा क्लब से जुड़े सदस्यों के अलावे आमजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. वे काफी मिलनसार थे.उनके निधन पर उपप्रमुख नरेश पासवान, सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, पंचायत समिति सदस्य जुनैद अहमद उर्फ राजू, नेहरू युवा क्लब बरियारपुर पश्चिमी के अध्यक्ष रामविलास चौधरी उर्फ तरुण, पूर्व मुखिया अनिता देवी, शिक्षक पन्नालाल रजक, मोहम्मद अब्दुल्लाह, अब्दुल बारी, सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद मुनीब आलम, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, मोहम्मद रकीब, समाजसेवी मनोज कुमार शर्मा, विक्रम कुमार, पंकज कुमार, मोहम्मद जावेद, साविक नजरी, मोहम्मद इस्तियाक सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नमाज के बाद उनके जनाजा की नमाज़ अदा की जायेगी.