बेगूसराय: बभनगामा पंचायत के मुखिया से रिश्वत की मांग करनेवाले दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेगूसराय: वीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा पंचायत के मुखिया मोहम्मद मोख्तार आलम से गत 28 फरवरी को दो बदमाशों के द्वारा रुपये की मांग किया था, रुपया नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी भी दिया गया था। एसपी के प्रभार में हेड क्वार्टर डीएसपी निशीत प्रिया से मिलकर बभनगामा पंचायत के मुखिया ने पूरी घटना की जानकारी दिया। हेड क्वार्टर डीएसपी ने सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जिस मोबाइल नंबर से मुखिया से लेबी की मांग किया गया था। तत्काल छापामारी कर वीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा पंचायत के सौंपा गांव से पुलिस ने छापामारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिसमें पर्रा पंचायत के सरौजा गांव निवासी मोहम्मद नौशाद और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने मोबाइल से मुखिया से लेबी की मांग किया था। रुपये नहीं देने पर मुखिया की हत्या भी करने की बात कही थी।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर वीरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों को न्यायिक अभिरक्षा में गुरुवार को बेगूसराय मंडल कारा भेज दिया गया है।