खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर ब्रह्मस्थान परिसर में बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग की स्थापना को लेकर सोमवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ नवनिर्मित मंदिर परिसर से मोकर्री चौक से मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से कोठी के रास्ते बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध स्थित नारीघाट नुरुल्लाहपुर में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवा गया.उसके बाद शोभायात्रा काली मंदिर से मोहनपुर-नुरुल्लाहपुर गांव की सीमावर्ती होते हुए कस्तूरबा विद्यालय, बेगमपुर मिडिल स्कूल के समीप से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. कलश शोभायात्रा में 201 नर-नारियों ने भाग लिया.इसकी जानकारी देते हुए पुजारी कन्हैया महतो ने बताया कि जन सहयोग से ब्रहमस्थान परिसर में बाबा भोलेनाथ की नया मंदिर बनाया गया, जिसमें शिवलिंग की स्थापना को लेकर तीन मार्च को सुबह में कलश यात्रा निकाली गयी. तत्पश्चात संध्या से अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया, जो चार मार्च की शाम में कलश विसर्जन के साथ अष्टयाम यज्ञ संपन्न हो जायेगा.शोभायात्रा में श्रद्धालुओं को काफी उत्साहित देखा गया. उन्होंने बताया कि अष्टयाम यज्ञ में सीताराम राधेश्याम गौरीशंकर जय हनुमान की जयघोष से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. कलश शोभायात्रा में सागी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, ग्रामीण राम शोभित दास, रंजन कुमार, अशोक कुमार, संतोष कुमार, विश्वजीत कुमार, रामाशीष दास, सागर पासवान, रामचन्द्र दास, राजन गुप्ता, विजेंद्र कुमार, रामप्रीत दास, सहदेव चौधरी, चंदन कुमार दास, बबलू कुमार सहित अनेक श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम को लेकर पूरे ग्रामवासियों में काफी उत्साह जा रहा है.