खोदावन्दपुर: फल में रामनरेश व सब्जी में रंजन ने मारी बाजी, कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला संपन्न

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में शुक्रवार से आयोजित किसान मेला शनिवार को संपन्न हो गया. इसकी जानकारी देते हुए केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल ने बताया कि किसान मेला में जिला के प्रगतिशील किसान महेंद्र वर्मा, जय शंकर प्रसाद, ब्रजेश कुमार, राम कुमार सिंह सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. मेला में किसानों ने कृषि उत्पाद संबंधी विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन भी किया. बेहतर फल उत्पादन में राम नरेश राय व सब्जी उत्पादन में रंजन चौधरी ने बाजी मारी. वहीं चीकू फल उत्पादन के क्षेत्र में द्वितीय स्थान रंजन चौधरी और तृतीय स्थान पपीता उत्पादन को लेकर राम स्वार्थ महतो को मिला. सब्जी चुकुन्दर उत्पादन को लेकर सौरभ कुमार और मूली उत्पादन में राम नारायण महतो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि मेला में प्रदर्शनी लगाने वाले सभी किसानों को प्रशस्ति-पत्र दिया गया. इससे पूर्व आयोजित मेला की अध्यक्षता डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा समस्तीपुर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ मधुसूदन कुंडू ने की. मेला का अवलोकन निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डॉ डीके राय, उप निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ अनुपमा कुमारी, लादा केविके के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ अभिषेक प्रताप सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा किया गया. किसान मेला के सफल संचालन में केंद्र की वैज्ञानिक डॉ सुषमा टमटा, डॉ पाटिल, डॉ विपिन, सहायक अमितेश कुमार गौरव ने अपनी अहम योगदान निभाई.