खोदावन्दपुर: बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर महिला के साथ की छिनतई, घटना एस एच 55 पर आकोपुर धर्मगाछी के समीप की*

खोदावन्दपुर/बेगूसराय: शुक्रवार की शाम एस एच 55 पर आकोपुर धर्मगाछी के समीप हथियार बंद बदमाशों ने जबरन बाइक रोक छिनतई की घटना को अंजाम देते हुए महिला को जख्मी कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन निवासी राजकपूर रजक की पत्नी भारती कुमारी के साथ घटना घटी है. जख्मी महिला का इलाज खोदावंदपुर सीएचसी मे किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि वह अपने पति और बेटी के साथ बाइक से अपनी फुआ के घर पन्हास से वापस ससुराल नरहन लौट रही थी. मेरे बाइक का पीछा करते हथियारबंद बदमाशों ने हथियार के बल पर बाइक रोक कर मेरे दाहिने कान की झुमका खींचकर भाग गया, जिसके कारण मेरा कान जख्मी हो गया. तत्क्षण महिला के पति ने ईलाज के लिए खोदावंदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जख्मी महिला की प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उसे सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. पीड़ित राजकपूर रजक ने घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुदीन राम, अपर थानाध्यक्ष अयूब अली पुलिस बल के साथ घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ें और इसकी सूचना चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार को दिया. दोनों थाने की पुलिस ने मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये हैं.