खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार की देर रात खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संदर्भ में पीड़िता की मां ने बताया कि मेरी 16 वर्षीया नाबालिक बेटी घर में सो रही थी, तभी अकेला पाकर एक युवक घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती किया. बच्ची के चीखने चिल्लाने पर हमारे स्वजन और पड़ोसी जुट गये तथा उस युवक को पकड़ कर मारपीट करने लगे. तत्क्षण घटना की जानकारी खोदावंदपुर पुलिस को दी गयी. थाना से पीटीए रामजी प्रसाद दल बल ले साथ पहुंचे और नाबालिक बच्ची एवं आरोपी युवक को अपने कब्जे में ले लिया. आरोपी युवक की पहचान दौलतपुर गांव निवासी सहदेव चौधरी के पुत्र व दौलतपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया उमा कुमार चौधरी का छोटा भाई सन्नी देवल के रूप में किया गया. पुलिस द्वारा जख्मी युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में कराया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. सामाचार प्रेषण तक पुलिस हिरासत में नाबालिक युवती व युवक से पूछताछ जारी थी.