खोदावंदपुर: 15 दिनों के अंदर नल जल योजना से जुड़ी समस्याओं का होगा निराकरण- एसडीएम *सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर की गयी जनसुनवाई*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी के तहत विभिन्न योजनाओं से संबंधित जनसुनवाई की गयी. आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एसडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की हर घर तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना है. मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत लोगों तक यह सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है, जिन पंचायतों और वार्डों में इस योजना में कहीं समस्या सामने आ रही है तो उसका निष्पादन आगामी 15 दिनों के अंदर करवा दिया जायेगा. जन सुनवाई कार्यक्रम के मौके पर मौजूद मुखियागण ने मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन वितरण प्रणाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, हर घर नल का जल योजना समेत अन्य कई जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में धरातल पर होने वाली परेशानियों से पदाधिकारियों को अवगत कराया. एसडीओ ने इन समस्याओं का निष्पादन विभागीय अधिकारियों की मदद लेकर करवाने की सलाह पंचायत प्रतिनिधियों को दी. इस बैठक में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार,  प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, मनरेगा के पीओ कुमार सुंदरम, पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद तैयब हुसैन, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, एसबीएमजी के प्रखंड समन्वयक रमा तिवारी, बरियारपुर पश्चिमी के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी, खोदावन्दपुर की मुखिया शोभा देवी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, टिंकू राय, जिला संसाधन सेवी चंदन कुमार, विशेष प्रशिक्षित संसाधनसेवी संतोष कुमार झा, राहुल कुमार, मनीष गुप्ता, सामाजिक अंकेक्षण संसाधनसेवी शबनम कुमारी, रिंकी देवी, आरती कुमारी, मीरा कुमारी, पिंकी देवी, रुपम कुमारी, चंदा कुमारी के अलावे पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि व कर्मी मौजूद थे.