चेरियाबरियारपुर/बेगूसराय। सड़क हादसे में आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी विजय कुमार सहनी की 35 वर्षीया पत्नी सुदामा कुमारी के रुप में की गयी. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी सेविका सुदामा कुमारी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर गत रविवार को गंगा स्नान करने के लिए सिमरिया गंगा घाट गयी हुई थी, वहां से वापस घर लौटने के क्रम में संजात गांव के समीप सड़क पर एक ब्रेकर रहने के कारण बाइक पर से नीचे सड़क पर महिला गिर गयी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दी. मृतका सुदामा गोपालपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-19 पर सेविका के पद पर कार्यरत थी, उसकी मौत की जानकारी मिलते ही गोपालपुर गांव में सनसनी फैल गयी. सेविका का पति मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो पुत्री और एक पुत्र शामिल हैं. दो पुत्रियों में बड़ी पुत्री आंचल भारती 12 वर्ष व दूसरी पुत्री संध्या भारती 10 वर्ष एवं एक पुत्र तेजस्वी राज 8 वर्ष का है. मां की मौत हो जाने के बाद अब तीनों बच्चों का साया हमेशा के लिए मां से उठ गया. तीनों छोटे छोटे बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है, सेविका की मौत से पूरे गोपालपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.