खोदावंदपुर/बेगूसराय। समाज के गरीब गुरवों को हक दिलवाने का जो सपना बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने देखा था, उस सपने को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अमलीजामा पहना रहे हैं. उपर्युक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने शुक्रवार को कहीं. वे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार स्थित महादलित मुहल्ला में आयोजित भीम चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने न केवल दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के हित के लिए काम किया वरण हर जाति की महिलाओं एवं गरीब स्वर्णों को भी आरक्षण का लाभ दिया. पूर्व मंत्री ने कहा कि समाज में जो कुरीतियां थी, उसे अंबेडकर जी ने सुधारने का काम किया था. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी दी. वहीं जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है.गांव की सड़कें पक्की हो गयी. जल निकासी की समुचित व्यवस्था की गयी और लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल की सुविधा दी गयी. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जो सपना अधुरा रह गया, उसे नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं. वे दलित, अति- पिछड़ा, महादलित समाज के लोगों को अधिकार दिलाने का काम किया है. नीतीश ने 17 वर्षों के कार्यकाल में जो काम किया है, वो आज क्षेत्र में दिख रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत का संविधान आज खतरे में है. उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की है.भीम चौपाल कार्यक्रम को जदयू के जिला प्रवक्ता अरुण महतो, मनोहर महतो, राम विनोद महतो, सुखदेव राम, चन्द्रशेखर महतो, मोहम्मद एखलाक, मदन सहनी, कुंदन कुमार आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव ने की. मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर वर्मा, मनीष कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, भोला राय, गोपाल गुप्ता, अशोक पासवान, सुरेश राम, संजीत कुमार, महेश कुशवाहा, दिलीप यादव, अशोक साह, दीपक कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.