खोदावन्दपुर: विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली, आगामी 2025 तक यक्ष्मा मुक्त भारत बनाने का है लक्ष्य

खोदावंदपुर/बेगूसराय। विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर के सौजन्य से जागरूकता रैली निकाली गयी. यह जागरूकता रैली सीएचसी परिसर से निकाली गयी, जो बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण की, उसके बाद जागरूकता रैली वापस सीएचसी परिसर लौटकर संपन्न हो गयी. इस जागरूकता रैली में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार, बीएचएम सुरेंद्र कुमार, बीएमइ ब्रजेश कुमार, एसटीएस प्रमोद कुमार, एलटी मनोज कुमार, केशव कुमार, शत्रुघ्न पासवान, डाटा ऑपरेटर राजीव कुमार, एएनएम प्रमिला कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे. इसकी जानकारी देते हुए सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि आगामी 2025 तक पूरे भारत को यक्ष्मा मुक्त बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि आगामी 13 अप्रैल तक प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी एवं फफौत पंचायत में शिविर लगाकर यक्ष्मा रोगियों को चिन्हित कर उन्हें मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी.