खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर पूर्वी गांव में शनिवार की देर शाम छापेमारी कर एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड चार निवासी राम सुजान महतो के पुत्र रंजीत कुमार है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने दी है. उन्होंने बताया कि बरियारपुर पूर्वी गांव निवासी अश्विनी कुमार की पत्नी कुमारी रेणु द्वारा माननीय न्यायालय में नालसी वाद संख्या- 30/सी, दिनांक- 28 फरवरी 2023 में थाना कांड संख्या- 74/023 दर्ज करवाया गया था. उनके नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुअनि शिल्पी कुमारी दल बल के साथ राम सुजान महतो के घर गयी थी. तभी ईट खपरैल के घर की तलाशी के क्रम में मवेशी घर में छिपाकर रखा एक देसी पिस्तौल व तीन जिंदा गोली बरामद किया गया. तथा पुलिस ने पिता- पुत्र को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रही थी. पुलिस ने रामसुजान महतो से पूछताछ के बाद उसे थाने से मुक्त कर दिया. जबकि उसके पुत्र रंजीत कुमार के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.