खोदावंदपुर/बेगूसराय। पुराने रंजिश को लेकर शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक बाड़ा गांव निवासी स्वर्गीय हरिहर प्रसाद सहनी के पुत्र नरेश कुमार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख नरेश को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर पीड़ित ने अपने पड़ोसी रामदेव सहनी के पुत्र रामचंद्र सहनी व उनके पुत्र अरविंद कुमार, स्वर्गीय हरिहर सहनी के पुत्र सुरेश सहनी के विरुद्ध लोहे की रॉड व डंडे से मारपीट करने का लिखित शिकायत की है. वहीं थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.