खोदावन्दपुर: रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी पर किया गया विचार विमर्श

खोदावंदपुर/बेगूसराय। रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. बरियारपुर पश्चिमी गांव में हुए बैठक की अध्यक्षता करते हुए खोदावन्दपुर आरएसएस के खंड कार्यवाह रोहित कुमार ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर आगामी 30 मार्च को गाजेबाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाला जायेगा. जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है. वहीं आरएसएस के जिला सह शारीरीक प्रमुख अवनीश कुमार ने कहा कि किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के मैदान में सभी युवा एकजुट होगें और बरियारपुर पश्चिमी हनुमान मंदिर के समीप से गाजेबाजे के साथ सैकड़ों बाइक व चार पहिया वाहन के साथ सनातन धर्म से जुड़ें युवा शामिल होगें. और शोभायात्रा बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए मिर्जापुर, बाड़ा, दौलतपुर, सागी सीमावर्ती के रास्ते इस्मैला टोला होते हुए एबीसी फ्यूल सेंटर के समीप से पुनः उसी रास्ते से होते हुए तारा, खोदावन्दपुर, मेघौल धर्मगाछी चौक तक पहुंचेगी और पुनः उसी रास्ते से वापस लौटने बरियारपुर पश्चिमी हनुमान मंदिर के समीप संपन्न हो जायेगा. आरएसएस, बजरंग दल व सनातन धर्म से जुडें रौशन कुमार, गौरव कुमार, रवीन्द्र कुमार, सिन्टु कुमार, पिन्टु कुमार, हरेराम सिंह, चंदन कुमार, युगेश्वर महतो, रणधीर कुमार, अभिषेक कुमार, रामप्रीत महतो, रामध्यान महतो, राजाराम महतो सहित अनेक लोगों ने शनिवार को शोभायात्रा निकालने की जानकारी खोदावन्दपुर पुलिस को देते हुए यात्रा निकालने की अनुमति की मांग की है. उन्होंने बताया कि इसकी लिखित सूचना अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी खोदावन्दपुर को भी दे दिया गया है. साथ ही पुलिस प्रशासन से इस शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति भी किये जाने की मांग की गयी है.