सागी पैक्स को जमा सीएमआर के विरुद्ध मिलर को धान उपलब्ध करवाने का दिया निर्देश।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमित कुमार ने जमा किये गये सीएमआर के विरुद्ध समानुपातिक मात्रा में धान मिलर को उपलब्ध करवाने का आदेश सागी पैक्स अध्यक्ष को दिया है.
जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जारी किये गये पत्र में बताया गया है कि सागी पैक्स द्वारा जमा सीएमआर के अनुरूप धान मिलर को नहीं उपलब्ध करवाया गया है. पत्र में बताया गया है कि सागी पैक्स द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसानों से 1 हजार 281 क्विंटल धान खरीदा गया है, परंतु अबतक इस पैक्स द्वारा मात्र एक लॉट ही धान राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध करवाया गया है. बीसीओ ने सागी पैक्स प्रबंधन को दो दिनों के अंदर राज्य खाद्य निगम को खरीदे गये धान के आलोक में जमा सीएमआर के समानुपातिक मात्रा में धान आपूर्ति करने का निर्देश दिया है.