केन्द्र व बिहार सरकार के विभिन्न पदों पर चयनित छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित, ज्ञानपूंज स्टडी सेंटर मेघौल में कार्यक्रम की गयी आयोजित।

खोदावंदपुर/बेगूसराय। केन्द्र एवं बिहार सरकार के विभिन्न पदों पर चयनित छात्र छात्राओं को ज्ञानपूंज स्टडी सेंटर मेघौल के प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मनीष कुमार, राजस्व कर्मचारी अभिमन्यु कुमार एवं संस्थान के निदेशक ओमशंकर कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक युगेश्वर महतो ने की, जबकि मंच संचालन संस्थान के वरीय शिक्षक बमबम कुमार ने किया. इस मौके पर संस्थान के द्वारा आगत अतिथियों को उपहार भेंट कर उन्हें स्वागत किया गया एवं विभिन्न पदों पर चयनित छात्र छात्राओं को मेडल, डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि आप अनुकरणीय बनें.यह संस्थान इस क्षेत्र के लिए गौरवान्वित हैं. शिक्षा के बिना किसी चीज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है.आप समाज में एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभायेगें. ऐसे मुझे उम्मीद और विश्वास है. कार्यक्रम को डीबी पब्लिक स्कूल खोदावन्दपुर के निदेशक जयशंकर कुमार, आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो, एलएसडी इंटरनेशनल स्कूल मेघौल के डायरेक्टर विकास कुमार एवं शिक्षक अजय कुमार, नवीन कुमार बबलू, इंद्रकांत झा, देवेन्द्र कुमार, नीतीश कुमार, रंजीत कुमार, प्रो मुकेश कुमार, पत्रकार राजेश कुमार, अभिषेक सिन्हा, अंकित मिश्रा आदि ने भी अपना अपना उदगार व्यक्त किया.  केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल, सीटेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं, बिहार पुलिस फायरमैन, बिहार पुलिस, एएनएम, बीएड सीइटी+जीएनएम, आइटीआइ, पॉलिटेक्निक, पारा मेडिकल, बीएससी एग्रीकल्चर, डीइएलइडी, सीइटी समेत सत्र 2022-23 में सफल कुल 125 छात्र-छात्राओं को संस्थान के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. इसके अलावे इंटरमीडिएट सत्र 2020-22 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया.