खोदावन्दपुर क्षेत्र में पारम्परिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी होली एवं शब-ए-बरात

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ रंगों का त्योहार होली एवं शब-ए-बरात का पर्व मनाया गया. मुसलमान भाइयों ने मंगलवार की रात शब-ए-बरात का पर्व मनाया. वहीं हिन्दू भाइयों ने इस रात होलिका दहन किया. बुधवार को सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायत के विभिन्न टोले मुहल्ले में लोगों ने होली का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया, जहां लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी. लोगों ने इस मौके पर लजीज भोजन का आनन्द उठाया. होली एवं शब-ए-बरात को लेकर स्थानीय प्रशासन चौकस रही. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
वहीं दूसरी ओर समाज कल्याण समिति बरियारपुर पूर्वी द्वारा श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के शिक्षाविद्, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई. सभी अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा गुलाल लगाकर एवं फूलों की वर्षा से किया गया. सभी अतिथियों ने समिति को आगे बढ़ाने एवं होली पर अपना विचार प्रकट किये. साथ ही समिति के संरक्षक विवेक कुमार वर्मा ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समिति हमेशा तत्पर रहेगी.वहीं अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने कहा कि यदि कोई गरीब व्यक्ति अपने बच्चे एवं बच्चियों की पढ़ाई, चिकित्सा नहीं करवा पा रहे हैं तो उनके परिजन सही मार्गदर्शन के लिए समिति से संपर्क कर सकते हैं. समिति हरसंभव प्रयास करेगी. सचिव दयानंद प्रभाकर ने कहा कि समिति के द्वारा किसी भी गरीब व्यक्ति के लड़की की शादी में मड़वा और स्टेज मुफ्त में बनाया जायेगा.वहीं कोषाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि किसी भी अवसर पर यदि किन्हीं ग्रामीणों को 10- 20 कामकाजी युवकों की जरूरत हो तो समिति के द्वारा उनकी भी मदद की जाएगी. आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन रमेश कुमार ने किया. मौके पर शिक्षाविद रामसागर महतो, राजाराम महतो, जनार्दन वर्मा, रवीन्द्र कुमार, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, हरेराम कुमार के अलावे सदस्य संदीप, दीपक, राजाबाबू, अमन, लालबाबू, मनेन्द्र, अमरेंद्र, मौसम, सुमंत, राजेश, अरुण, किसुनदेव, राहुल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई. तथा आमजनों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.