चेरिया बरियारपुर विधानसभा स्तरीय रालोजद कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, आगामी 28 मार्च को बापू सभागार पटना में सम्राट अशोक जयंती समारोह में अधिक से अधिक लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में चेरियाबरियारपुर विधानसभा स्तरीय राष्ट्रीय लोक जनता दल कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए रालोजद के वरिष्ठ नेता श्याम बिहारी वर्मा ने कहा कि आगामी 28 मार्च को पटना के बापू सभागार में सम्राट अशोक जयंती समारोह बनाया जायेगा. जिसका मुख्य अतिथि रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा होगें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय झंडे में जो चक्र है, वह अशोक सम्राट का ही दिया हुआ चक्र है. जो महानता का परिचय देता है. वहीं रालोजद के वरिष्ठ नेता अंगद कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी पार्टी की रीढ़ होती है. इसलिए सभी लोग एकजुट होकर 28 मार्च को पटना के बापू सभागार में होने वाले सम्राट अशोक जयंती समारोह में भाग लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उपेंद्र कुशवाहा के हाथों को मजबूत करें. उन्होंने इस जयंती समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. बैठक में पूर्व जिला पार्षद अरविंद कुमार, रालोजद के राम प्रवेश महतो, तरुण कुमार रोशन, मदन कुमार, डॉ हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, अवनीश कुमार, प्रिंस कुमार, सनाउल्लाह, राम नरेश यादव, राजेश कुमार सहित छौड़ाही, चेरिया बरियारपुर एवं खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे.