खोदावंदपुर: आपसी सौहार्द के साथ मनायें रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा का पर्व- एसडीएम

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के साथ रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा मनायें. सामाजिक समरसता के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा. पूजा पंडालों में डीजे एवं अश्लील गीत नहीं बजेगा. उपर्युक्त बातें मंझौल एसडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार ने कहीं. वे शनिवार को खोदावन्दपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आगामी 28 एवं 29 मार्च को पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जायेगा, ताकि आम लोग भयमुक्त होकर पर्व मना सकें. वहीं एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चैती छठ, दुर्गा पूजा एवं रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है. पूजा पंडाल परिसर में पुलिस बलों एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी जायेगी. उन्होंने कहा कि रामनवमी एवं दुर्गा मेला में असामाजिक तत्वों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. एसडीपीओ ने कहा कि देवी दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन बूढ़ी गंडक नदी में नहीं होगा. प्रतिमा का विसर्जन पोखरों में ही करना होगा. शांति समिति की बैठक में रामनवमी पर्व के मौके पर बरियारपुर पश्चिमी गांव से निकलने वाले शोभायात्रा के बारे में भी चर्चा की गयी, जिसपर बताया गया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में शोभायात्रा निकाली जायेगी. बैठक में बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, पुअनि अर्चना झा, पुअनि शिल्पी कुमारी, प्रशिक्षु एसआई अंजली भारद्वाज, सुबोध कुमार के अलावे सागी पंचायत के मुखिया इरशाद आलम, पंसस जुनैद अहमद, पूर्व मुखिया टिंकू राय, समाजसेवी राम गुलजार महतो, तरुण कुमार रौशन, अवनीश कुमार पिंटू, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, शंभू कुमार, मदन सहनी, गोपाल पासवान, राम प्रकाश चौधरी, रामप्रीत यादव, कैलाश यादव, चंदन कुमार, डॉ संजय पासवान, अब्दुल कुद्दुस, लुकमान हकीम, शकील अहमद, राम प्रकाश दास, अर्जुन कुमार, विवेक कुमार मंतोष सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.