खोदावंदपुर: दौलतपुर नवटोलिया में आग लगने से झोपड़ीनुमा घर जलकर हुई राख, बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार की देर रात दौलतपुर नवटोलिया में बिजली मीटर के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी, जिससे दौलतपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी स्वर्गीय मोहम्मद वकील की पत्नी समीदा खातून का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि मसोमात समीदा खातून अपने पोती खुशी प्रवीण के साथ झोपड़ी में रह रही थी. तभी देर रात्रि लगभग 11 बजे अचानक घर में लगे बिजली मीटर आवाज की, जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक झोपड़ी में आग लग गयी. जिससे घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़ा, जलावन समेत अन्य सामाग्री जलकर राख हो गया. इस घटना में हजारों मूल्य की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया.