खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को रामपुरघाट स्थित मंदिर परिसर में छह दिवसीय महाशिवरात्रि मेला की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जनार्दन प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा महाशिवरात्रि मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर कई प्रस्ताव लिये गए, जिसमें महाशिवरात्रि को लेकर मेला की साफ- सफाई, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, मेला में सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण मुक्त रखने तथा कार्यक्रम से संबंधित मुद्दों पर सहमति बनी. बताते चले कि शिव पार्वती मंदिर रामपुरघाट में प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें आस-पास के लगभग दर्जनों गांव से लाखों श्रद्धालु आते हैं. इस वर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर छह दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी प्रकार के झूले, मीना बाजार, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि की व्यवस्था की गयी है. बैठक में शिव शक्ति सेवा समिति के सचिव अशोक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय कुमार कुशवाहा, संयोजक मनोज कुमार गुप्ता, गोपालपुर पंचायत के मुखिया आलोक ललन भारती, राम शंकर शर्मा, शशिकांत मेहता, सज्जन राय, पप्पू राय, गोपाल राय, अरविंद कुमार, सुरेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, गुलशन कुमार सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे.