बेगूसराय में एक छोटे सहोदर भाई ने अपने बडे भाई को पीट- पीटकर कर दिया निर्मम हत्या, घटना नीमां चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमौत गांव की*

बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक अपने सहोदर छोटे भाई ने जमीनी विवाद को लेकर रविवार को अपने ही बड़े भाई को लाठी डंडे से पीट- पीट कर उसकी निर्मम हत्या कर दिया। यह घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमौत गांव का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान स्वर्गीय विनो महतो का 46 वर्षीय शिक्षक पुत्र जय जय राम महतो के रुप में किया गया। मृतक बखरी अनुमंडल क्षेत्र में शिक्षक था, रविवार को छुट्टी रहने के कारण शिक्षक जय जय राम महतो घर पर था। जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गयी। मृतक के परिजनों ने बताया कि लाठी डंडे से पीट पीट कर अपने छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी, पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।