खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में गुरुवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार कर्ण, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, पीसीआई पिंकी कुमारी, बीसीएम दयाशंकर पासवान, बीएमसी रंजीत कुमार के अलावे विभिन्न पंचायतों के मुखिया समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. बैठक में बीडीओ ने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होनेवाला एक संक्रमण रोग है, इससे बचाव के लिए दवा का सेवन जरूरी है. उन्होंने फाइलेरिया बीमारी के लक्षणों के बारे में विस्तार से चर्चा की. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. साथ ही इस कार्यक्रम के जरिए साल में एक बार आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा दवा का सेवन करवाया जायेगा. उन्होंने कहां की 10 फरवरी से खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी घरों में फाइलेरिया से बचाव की दवा पहुंचेगी और लोगों को दवा खिलाई जायेगी.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रखंड क्षेत्र में 48 टीम काम करेगी, जहां-जहां आशा कार्यकर्ता नहीं है, वहां पर स्वास्थ्य वालंटियर को लगाया गया है.इस अभियान की देखरेख के लिये पांच पर्यवेक्षकों को भी नियुक्त किया गया है. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मुखिया को भी प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें दवा खिलाने का तौर तरीका भी बताया गया. साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए आमजनों में फाइलेरिया रोग से बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाने की बात कहीं. बीसीएम ने कहा कि फाइलेरिया की दवा खाने से माइक्रो फाइलेरिया खत्म करने में मदद मिलती है. 2 से 5 वर्ष के बच्चों को एक अल्बेंडाजोल और 1 डीईसी टेबलेट खिलाया जाएगा.साथ ही 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को एक अल्बेंडाजोल और दो डीसी एवं लंबाई के हिसाब से इवरमेक्टिन टेबलेट खिलाया जाएगा. 14 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को एक अल्बेंडाजोल 3डीसी और लंबाई के हिसाब से आईवम एक्टिंग टेबलेट खिलाया जायेगा. मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे एएनएम, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.