बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शिक्षिका से दो लाख रुपये से भरा बैग छीनी, घटना नगर थाना क्षेत्र की।

बेगूसराय। जिले में बदमाश अभी बेखौफ बने हुए हैं. लगातार जिले में हत्या, लूट और डकैती की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को दिनदहाड़े एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने 2 लाख रुपये से भरा एक बैग को हाथ से छीन कर फरार हो गए. यह घटना लगभग 2:30 बजे के पास की बतायी जा रही है. पीड़ित महिला की पहचान स्वर्गीय राजेश चौधरी की शिक्षिका पत्नी मणि कुमारी के रूप में की गयी. यह महिला वर्तमान में लोहियानगर ओपी क्षेत्र के पन्हांस में एक भाड़े के मकान में डेरा लेकर रहती है, लेकिन वह स्थायी रुप से भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के अकहा बिशनपुर गांव की रहने वाली है. यह महिला उत्क्रमित मध्य विद्यालय इशापुर भगवानपुर में एक सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि एसबीआई बेगूसराय के मेन ब्रांच से दो लाख रुपये घर बनाने के लिए निकालकर पांव पैदल ही रुपये का बैग लेकर पन्हास डेरा अपना जा रही थी. इसी क्रम में बाइक सवार बदमाशों ने बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के निकट जहां पर एसपी कार्यालय भी चंद डेग की दूरी पर है.उसी जगह पर बाइक सबार बदमाशों ने हाथ से रुपये का बैग छिनकर भाग निकला. शिक्षिका मणि कुमारी का रुपये छिनने के बाद उसकी हालत बिगड़ गयी. घटना के बाद टाउन थाने की पुलिस ने बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां पर उसका इलाज महिला वार्ड में चल रही है. पीड़ित महिला ने बताया कि घटना के बाद मैने नगर थाने में रुपये छिनतई की घटना का लिखित आवेदन टाउन थाने में दे दिया हूं.
इस संदर्भ में पूछने पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला से दो लाख रुपये की छीनतई करने की घटना की सूचना मिली है. पुलिस सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.