खोदावन्दपुर पुलिस ने अपहृत युवती को किया बरामद, अपहर्ता फरार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गत आठ फरवरी को बेगूसराय से एक अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर लिया. जबकि इस कांड में मुख्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी देते हुए कांड के अनुसंधानक व एएसआई बलवंत कुमार सिंह ने बताया कि बरामद युवती को गुरुवार को 164 के बयान के लिए न्यायालय में पेश किया गया. उन्होंने बताया कि अपह्रत युवती के माँ के बयान पर खोदावंदपुर थाना में कांड संख्या- 337/022 दर्ज किया गया था, जिसमें बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड चार स्थित सदर बाजार मुहल्ला निवासी मोहम्मद जफर उर्फ मासूम समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया था. उन्होंने बताया कि इस कांड में मुख्य आरोपी युवक के पिता मोहम्मद जाकिर हुसैन, सहयोगी मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद फकरुद्दीन अली, आजाद अली को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है, जिसमें मुख्य आरोपी के पिता जाकिर हुसैन बेल लेकर बाहर निकल चुका है, शेष आरोपी जेल में ही बंद है. सअनि बलवंत कुमार सिंह ने बताया कि एससी एसटी एक्ट से जुड़े इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है.