न्यूज डेस्क/बेगूसराय। बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास बाइक सबार अपराधियों ने गुरुवार की सुबह 10 लगभग बजे एक मुखिया की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान फुलगनी पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरैशी के रूप में की गयी।
इस घटना के पहले बेगूसराय जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की भी हत्या अपराधियों के द्वारा गोली मारकर गत दो फरवरी को दिनदहाड़े कर दी गयी थी, लगातार हो रहे बिहार में मुखिया की हत्या से बिहार में कानून व्यवस्था पर लोग सवाल खड़ा कर रहे है।
वहीं दूसरी घटना बिहार के नालंदा जिले में गत आठ फरवरी की शाम में निरंजन कुमार नामक एक युवक को पीट-पीटकर लोगों ने हत्या कर दी। बताया जाता है कि निरंजन अपनी मां के इलाज कराने के लिए प्रह्लाद नगर शाम में एक लोगों के यहाँ कर्ज पर रुपए लाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान लगभग पच्चीस की संख्या में लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी पीट- पीट कर हत्या कर दिया।