खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड निर्वाचन प्रशाखा खोदावन्दपुर के समक्ष बुधवार को परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा के हत्यारों को फांसी की सजा देने समेत अन्य मांगों को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खोदावंदपुर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि गत दो फरवरी को अपराधियों ने परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी. उन्होंने परना पंचायत के मुखिया के हत्यारों को फांसी की सजा देने, इस कांड की स्पीडी ट्रायल कर अन्य हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने, शहीद मुखिया की पत्नी को सरकारी नौकरी देने, पीड़ित परिवार को पचास लाख की मुआवजा राशि देने तथा सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गारंटी करने की मांग जिला प्रशासन से की. इस कार्यक्रम में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, दौलतपुर के मुखिया उमा कुमार चौधरी, बरियारपुर पूर्वी के मुखिया मोहम्मद माजिद हुसैन, सरपंच भोला पासवान, दिलदार हुसैन, बाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया टिंकू राय, फफौत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, खोदावन्दपुर के रामपदारथ महतो, प्रतिनिधि सरोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, नवीन कुमार धर्म के अलावे अन्य त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने शहीद वीरेंद्र शर्मा मुखिया अमर रहें, अमर रहे आदि का नारें भी लगायें.
वहीं दूसरी ओर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ राघवेंद्र कुमार से मिलकर फरवरी के अंतिम या मार्च माह के प्रथम सप्ताह में किसी दिन एक सामुहिक बैठक करने का प्रस्ताव दिया. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, जिला पार्षद, प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया एवं ग्राम कचहरी के सरपंच की उपस्थिति में एक बैठक करने का निर्णय लिया गया. जिसका मौके पर मौजूद त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से पारित किया.