खोदावंदपुर में माकपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के नीतियों की किया आलोचना, जलाया केंद्रीय बजट की प्रति

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर में गुरुवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित कर केंद्र सरकार के नीतियों की आलोचना किया. इस मौके पर माकपा कार्यकर्ताओं ने इस सरकार को किसान, मजदूर एवं जन विरोधी बताया.दौलतपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंचल किसान सभा के अध्यक्ष व पूर्व उप प्रमुख नेतराम यादव ने केंद्रीय बजट को पूँजी पतियों का हितकारी बताया. इस बैठक में मनरेगा योजना में फंड कटौती, उर्वरक में सब्सिडी की कटौती समेत अन्य जनकल्याणकारी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में दौलतपुर पंचायत के सरपंच भोला पासवान, पंचायत के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, पार्टी नेता कॉमरेड मोहम्मद इस्तियाक, उपेंद्र दास, विशेश्वर दास, मो इस्माइल, अब्दुल कुदुस, नेत्री राज कुमारी देवी, लछिया देवी, जगती देवी समेत अन्य मौजूद थे. बैठक के बाद अंचल किसान सभा, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन एवं सीआईटीयू ने संयुक्त रुप से प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय बजट की प्रतियों को जलाया.