छौड़ाही/बेगूसराय। छौड़ाही बाजार स्थित युको बैंक के शाखा प्रबंधक और पदस्थापित बैंक कर्मियों के रोज रोज की अभद्रतापूर्ण और अमर्यादित व्यवहार से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं ने छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र के बाजार स्थित बैंक के सामने दौलतपुर- मालीपुर मुख्य पथ को जामकर हंगामा किया और बैंक के शाखा प्रबंधक और कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.सड़क जाम के कारण जामस्थल के दोनों ओर दर्जनों छोटे बड़ें वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी, जिससे राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. दरअसल हुआ यह कि आदतन मजबुर बैंक प्रबंधक और बैंकर्मियों द्वारा बैंक कैश लेन देन के लिये आनेवाले लोगों को एक सप्ताह से दस दिनों तक बिना कैश दिये वापस कर देते हैं. इससे खासकर महिलाओं को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता था. प्रतिदिन बैंक कर्मियों के साथ बैंकिंग कार्यों के कारण ग्राहकों के साथ तु-तु, में-में होना आम बात हो गयी थी. मंगलवार को भी बैंक के बाहर कैश लेने आयी कुछ महिलाओं को विगत एक सप्ताह से बैंक द्वारा वापस लौटा दिया गया था. बाहर महिलाएं बैंक कर्मी के खिलाफ बोलने लगी. महिलाओं को परेशान देख दो युवक उसकी समस्या जानने वहाँ पहुँच गया और मोबाईल फोन से बैंक के बाहर वीडियो बनाने लगा.सड़क जामकर रहे लोगों ने बताया कि महिलाओं की समस्या लेकर दोनों युवक बैंक के अंदर जाकर शाखा प्रबंधक से समस्या हल करने की बात कह रहा था. इसी बीच बैंक के एक पदाधिकारी ने दोनों युवक द्वारा महिला का वीडीओ बनाने की बात शाखा प्रबंधक को बताया. इसी से गुस्से में लाल शाखा प्रबंधक ने छौड़ाही पुलिस को बुलाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर दल बल के साथ पहुँचे छौड़ाही पुलिस के एएसआई अर्जुन प्रसाद ने दोनों युवकों की बेवजह पिटाई कर दी और युवकों को बाईक सहित हिरासत में थाना ले आया.
बस फिर क्या था. युको बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक कर्मियों और छौड़ाही पुलिस की मनमानी के खिलाफ लोगों का आक्रोश फुट पड़ा और स्थानीय लोगों ने वार्ड सदस्य राकेश कुमार उर्फ सन्नी, विजय कुमार उर्फ छोटु कुमार, राजेश कुमार, सुरेश कुमार सहित दर्जनों लोगों कहना था कि युको बैंक छौड़ाही के शाखा प्रबंधक और बैंक कर्मी दलालों से घिरे रहते हैं. बैंक के अंदर ही दलालों के साथ चिकन मटन का पार्टी करते हैं और आम ग्राहकों के साथ गलत व्यवहार करने के साथ बात बात पर पुलिस बुलाकर जेल भेजवाने की धमकी भी देते रहते हैं. स्थानीय आक्रोशित लोगों का कहना था महिलाओं का मदद करने और समस्या का निराकरण करने शाखा प्रबंधक से मिलने गये छौड़ाही के नारायणपीपड़ गाँव के दो युवक को पुलिस बुलाकर थाना भेजवा दिया गया. आक्रोशित ग्रामीणों और युवकों ने सड़क जाम कर हिरासत में लिये गये दोनों युवकों को तुरंत मुक्त करने और बैंकिंग व्यवस्था में सुधार लाने के लिये यहाँ से सभी पदाधिकारियों को तबादला करने की माँग पर अड़ गये. घंटो तक मशक्कत के बाद युवकों को हिरासत में लेनेवाले एएसआई अर्जुन प्रसाद दल बल के साथ दोबारा पहुँचे और दोनों युवकों को थाने से मुक्त करने की सुचना लोगों को दिया. तब जाकर लोग शांत हुये और सड़क जाम हटने के साथ ही तकरीबन डेढ़ घंटे बाद आवागमन फिर से बहाल हो सका. इधर लोजपा (रामविलास) के जिला महासचिव अरूण कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रामनरेश यादव, अमित कुमार लाल समेत दर्जनों लोगों ने बैंक के तमाम पदाधिकारियों का अविलंब तबादला कर दलालों, माफियाओं और चमचों से बैंक को मुक्त कराकर अच्छे पदाधिकारियों का पदस्थापन करने की माँग जिलाधिकारी बेगूसराय एवं बैंक के वरीय पदाधिकारियों से की है.