खोदावंदपुर: संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकाली गयी शोभायात्रा, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ले में तीन दिवसीय कार्यक्रम हुआ संपन्न*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा विसर्जन को लेकर मंगलवार को गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.विसर्जन शोभायात्रा बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार टोला स्थित वार्ड तीन से निकाली गयी. जो शोभायात्रा सदर बाजार मुहल्ले का भ्रमण करते हुए किसान चौक से बेगूसराय रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए महावीर, मिर्जापुर चौक से बूढ़ीगंडक नदी के बांध के रास्ते से रामघाट पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश एवं संत सिरोमणि रविदास की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.इसकी जानकारी मुख्य यजमान सुखदेव राम ने दी. उन्होंने बताया संत शिरोमणि रविदास संघ समिति बरियारपुर पश्चिमी के तत्वाधान में यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. यहां गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि रविदास की 646वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गत पांच फरवरी को रविदास की प्रतिमा स्थापित कर कलशयात्रा, पूजन व भजन कीर्तन किया गया तथा सात फरवरी को कलश के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन शोभायात्रा में आयोजन समिति के सदस्य रंजीत राम, संजीत राम, अजीत राम, शंभू राम, अरुण राम, पिंटू राम, अमरजीत राम, दीपक कुमार, संजय राम, सुरेश राम सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे. इस कार्यक्रम के आयोजन से मुहल्लेवासियों में काफी उत्साह देखा गया.