खोदावन्दपुर: बरियारपुर पश्चिमी गांव से दरवाजे के समीप खड़ी ट्रैक्टर की हुई चोरी, गाड़ी स्टार्ट होते ही परिजनों की खुली निंद, मालिक ने बाइक से खदेड़कर गाड़ी किया बरामद

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी गांव से रविवार की बीती रात दरवाजे के समीप खड़ी डाला सेट ट्रैक्टर की चोरी हो गयी. गाड़ी स्टार्ट होते ही परिजनों की नींद खुल गयी और आशंका होने पर गाड़ी मालिक ने अपने बाइक से खदेड़कर कर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन के आगे राजा गुप्ता घर के समीप एस एच 55 किनारे से गाड़ी को बरामद कर लिया, जबकि लोगों को आते देख अज्ञात चोरों ने गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा. पीड़ित ट्रैक्टर मालिक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड चार निवासी स्वर्गीय रामज्ञान महतो के पुत्र नवीन कुमार महतो ने बताया कि रविवार की रात्रि लगभग एक बजे अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हुई तो मैंने सबसे पहले अपने पुत्र को बिछावन पर देखने गया तो वह सोया हुआ था. तब इसकी सूचना परिजनों को दिया.और तीनों व्यक्ति अपने अपने बाइक से अलग- अलग सड़कों पर गाड़ी की खोजबीन करने के लिये निकल पड़ें. खोजबीन के दौरान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन के आगे राजा गुप्ता घर के समीप सड़क किनारे एक ट्रैक्टर को देखा. जबतक ट्रैक्टर के पास पहुंचते हैं, इससे पहले अज्ञात चोरों ने लोगों को आते देख ट्रैक्टर बीआर33एम 3241 को सड़क किनारे चालू हालत में लगाकर बगल के प्रेम गली के रास्ते से बूढ़ीगंडक नदी के बांध की ओर भाग निकला. गाड़ी मालिक नवीन कुमार ने बताया कि इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति वह उक्त स्थान पर ट्रैक्टर खड़ा किये हुए थे, इसी बीच बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. तथा कहा कि जिस स्थान से ट्रैक्टर बरामद हुई है, वहां दवा दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, अगर पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगालती है तो मामले का खुलासा हो सकता है. इस घटना से ट्रैक्टर चालकों व मालिकों में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.