खोदावन्दपुर: जिले के नंबर वन न्यूज पोर्टल द बिहार लाइव की खबर ने लाई रंग, कार्य समाप्ति तिथि के महिनों बाद भी सड़क निर्माण पूरा नहीं किये जाने के मामले का अधिकारियों की टीम ने किया जांच, संवेदक को मोबाइल से बातचीत कर लगाई फटकार*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दो फरवरी को जिले के नंबर वन न्यूज पोर्टल द बिहार लाइव की खबर ने रंग ला दी है. कार्य समाप्ति तिथि के महिनों बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किये जाने की शीषर्क से छपी खबर का असर हुआ. और सोमवार को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह स्थानीय विधायक राजवंशी महतो के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल मंझौल बखरी के कार्यपालक अभियंता धर्मेंद्र रजक एवं कनीय अभियंता संदीप कुमार ने संयुक्त रुप से सड़क निर्माण कार्य का स्थल जांच किया. तथा फफौत पंचायत के चकवा मिडिल स्कूल के समीप तीन बटिया से छर्रापट्टी जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य समाप्ति तिथि के महिनों बाद भी कार्य पूरा नहीं किए जाने से संवेदक को मोबाइल पर बातचीत कर जमकर फटकार लगायी. अधिकारियों से बातचीत के दौरान संवेदक राजेश कुमार राय ने आगामी पंद्रह दिनों के अंदर कार्य शुरू करने की बात कहीं. साथ ही विधायक के बगैर अनुमति के कार्य स्थल पर योजना का पथ का शिलान्यास बोर्ड लगाये जाने पर संवेदक ने अपनी गलती महसूस की और आगे से इस तरह की गलती नहीं होने का पूरा भरोसा दिया.और ससमय विधायक से पथ का शिलान्यास करवा लिये जाने की भी बात कहीं. वहीं स्थानीय विधायक ने विभागीय अधिकारियों को संवेदक से गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य करवाने का निर्देश दिया. साथ ही खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बाड़ा पेठिया गाछी के समीप एस एच 55 से तेतराही चौक तक जानेवाली पथ, सागी चौक से एबीसी फ्यूल होते हुए इस्मैला सीमावर्ती तक, सिरसी से लड़बहियार होते हुए जाना जानेवाली मुख्य ग्रामीण सड़क, बाड़ा व्यापार मंडल चौक से मोहनपुर तक एवं चलकी चौक से जाना, भाया तेतराही- योगीडिह पथ में मरम्मती सड़कों को प्राक्कलन तैयार कर शीघ्र ही विभाग को भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
बताते चले कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 1.50 किलोमीटर की लंबाई में इस पथ का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसका प्राक्कलित राशि 98 लाख 33 हजार 107 रुपये है. तथा 5 वर्ष तक पथ के रखरखाव की राशि 8 लाख 63 हजार 718 रुपए अंकित है. इस पथ में कार्य प्रारंभ की तिथि 07-12-2021 एवं निर्माण कार्य समाप्ति की तिथि 06-12-2022 निर्धारित किया गया है. इस सड़क का कार्यकारी एजेंसी- ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल मंझौल बखरी है, जिसका संवेदक बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपूरा निवासी राजेश कुमार राय हैं.